Header Ads

अनियमितता के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित, बीएसए ने कप्तानगंज बीईओ को सौंपी जांच

 अनियमितता के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित, बीएसए ने कप्तानगंज बीईओ को सौंपी जांच

कुशीनगर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय वृंदावन के प्रधानाध्यापक को एक मामले में दोषी पाए जाने पर बीएसए ने निलंबित कर दिया है। बीएसए ने इस मामले की जांच कप्तानगंज बीईओ को सौंपी है।



सुकरौली ब्लॉक के वृंदावन गांव के लोगों ने सीएम पोर्टल पर जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णानंद उपाध्याय पर वित्तीय बजट का दुरुपयोग करने की शिकायत की थी। इसे संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने सुकरौली बीईओ विजय गुप्ता को जांच अधिकारी नामित किया था। बीईओ विजय गुप्ता की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को दोषी मिलने पर निलंबित कर दिया है। उन्होंने प्रधानाध्यापक को जांच पूरी होने तक इसी विद्यालय संबद्ध कर दिया है। इस प्रकरण में बीएसए ने कप्तानगंज बीईओ सत्यप्रकाश कुशवाहा को जांच अधिकारी नामित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में बीईओ सुकरौली विजय गुप्ता ने कहा कि बीएसए के आदेश पर जांच रिपोर्ट भेज दी है। नामित जांच अधिकारी कप्तानगंज बीईओ सत्यप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि समय मिलने पर जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। प्रधानाध्यापक कृष्णानंद उपाध्याय ने बताया कि उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है। जांच चल रही है।अपना पक्ष 15 दिन के भीतर बीएसए के समक्ष रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं