Header Ads

सेवा पंजिका गायब हुई तो नपेंगे संबंधित खंडशिक्षा अधिकारी (बीईओ)

 सेवा पंजिका गायब हुई तो नपेंगे संबंधित खंडशिक्षा अधिकारी (बीईओ)


गोरखपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की सेवा पंजिका की निगरानी अब खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को सौंपी गई है। शासन ने स्पष्ट किया है कि किसी शिक्षक की सेवा पंजिका गायब न हो और उन्हें बिना वजह परेशान न किया जाए।


हालांकि बीईओ इस निर्देश से सहमत नहीं है, उनका कहना है कि विभाग ने उनके कार्यालय में इस काम के लिए एक भी पद सृजित नहीं किया है, ऐसे में सेवा पंजिका की सुरक्षा कैसे संभव है। शिक्षा निदेशक 1. की ओर से सहायक शिक्षा निदेशक नंदलाल ने सभी बीएसए को पत्र भेजा है कि यदि भविष्य में किसी शिक्षक की सेवा पंजिका गायब होती है तो बीईओ पर कार्रवाई की जाएगी। वही इसके लिए जवाबदेह होंगे। बीएसए, बीएन सिंह ने बताया कि सेवा पंजिका की निगरानी खंड शिक्षा अधिकारियों से कराए जाने के संबंध में शासन का निर्देश मिला है। आदेश की जानकारी सभी बीईओ को प्रेषित की गई है। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं