Header Ads

पंचायत चुनाव में प्रयोग होंगी विशेष मतपेटियां, हर मतपेटी का यूनिक नंबर

 पंचायत चुनाव में प्रयोग होंगी विशेष मतपेटियां, हर मतपेटी का यूनिक नंबर

कानपुर : प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऐसी मतपेटियां तैयार कराई गई हैं जिनका स्प्रिंग लॉक सिस्टम एक बार बंद हुआ तो फिर अफसरों की मर्जी से ही खुलेगा। साढ़े आठ किलो लोहे से एक पेटी तैयार हुई है और इसमें वेल्डिंग का काम न के बराबर हुआ है। चुनाव आयोग ने पनकी स्थित विश्वा ट्रेडर्स को 90 हजार मतपेटियों का ऑर्डर किया था। इसमें 80 हजार आपूíत की जा चुकी है जबकि 10 हजार का निर्माण चल रहा है।


भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से मतपेटियों की डिजाइन का नमूना स्वीकृत होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने ऑर्डर दिया है। विश्वा ट्रेडर्स के निदेशक अमित अग्रवाल ने बताया कि अब तक 80 हजार मतपेटियों को तैयार करके भेजा जा चुका है। अगले 10 दिन में बाकी मतपेटियों को भी भेज दिया जाएगा।

हर मतपेटी का यूनिक नंबर

प्रत्येक मतपेटी में एक यूनिक नंबर अंकित किया गया है, जिससे ये निश्चित होगा कि कौन सी मतपेटी किस जिले में जाएगी। प्रत्येक मतपेटी का टेस्ट निर्वाचन आयोग कराता है। इसके बाद जिन जिलों में यह मतपेटियां जाती हैं, वहां गठित तीन सदस्यीय कमेटी जांच करके रिपोर्ट आयोग को भेजती है।

कोई टिप्पणी नहीं