Header Ads

कोरोना संकटकाल में परिषदीय शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाई में निभाई सक्रिय सहभागिता: बेसिक शिक्षा मंत्री

कोरोना संकटकाल में परिषदीय शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाई में निभाई सक्रिय सहभागिता: बेसिक शिक्षा मंत्री

बेसिक शिक्षा मंत्री कहा कि कोरोना संकटकाल में परिषदीय शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाई में सक्रिय सहभागिता की है। ऑनलाइन पढाई की वजह से ही बच्चों की शिक्षा में अवरोध नहीं उत्पन्न हुआ। बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूलों द्वारा उनके घरों पर निरूशुल्क किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूनिफार्म के साथ मास्क भी देने पर विचार किया जा रहा है।
लॉकडाउन के समय का मिड-डे-मील का खाद्यान्न व परिवर्तन लागत बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षण और विभागीय कार्यो को सहज व पारदर्शी बनाने के लिए पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन किया जा रहा है। मानव सम्पदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों व छात्रों का विवरण दर्ज हो रहा है। इससे फर्जीवाड़ा पकड़ में आ रहा है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रेरणा एप लांच किया गया है। इसके लिए शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराया जायेगा। शिक्षको को प्रशिक्षित करने के लिए अत्याधुनिक पैटर्न पर कार्यक्रमों से परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। वेसिक शिक्षा मंत्री ने सकिंट हाउस में मंडल व जिला के शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें स्कूल खुलने से पहले बच्चों को कितावें घरों पर उपलब्ध 1 कराने का निर्देश दिया। उन्होंने लॉकडाउन अवधि को लेकर मिड-डे-मील के अन्तर्गत खाद्यान्न व परिवर्तन प्रगति का जायजा भी लिया।

कोई टिप्पणी नहीं