Header Ads

माध्यमिक स्कूलों में प्रवेश अब 5 अगस्त तक

माध्यमिक स्कूलों में प्रवेश अब 5 अगस्त तक

माध्यमिक स्कूलों में प्रवेश की आखिरी तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। अग्रिम पंजीकरण शुल्क कारागार में एकमुश्त जमा करके उसे 25 अगस्त तक ऑनलाइन अपलोड करना होगा। कोरोना के कारण इस बार पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
1 अप्रैल से शुरूहोने वाले शिक्षण सत्र की शुरुआत फिलहाल अगस्त में भी होने की संभावना नहीं दिख रही। 27 मई को यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इसी के बाद स्कूलों में प्रवेश को लेकर आपाधापी मची। बोर्ड ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। डीआईओएस सर्वदानंद ने बताया कि इसके तहत 5 अगस्त तक कक्षा 9 व 11 में प्रवेश होगा। 50 रुपये प्रति छात्र अग्रिम पंजीकरण शुल्क जिला कारागार में एकमुश्त जमा कर इसे 25 अगस्त तक ऑनलाइन अपलोड करना होगा। चेक लिस्ट से नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि ,विषय और छात्र की फोटो का मिलान 26 अगस्त तक होगा। 6 से 20 सितंबर के बीच में छात्रों के विवरण में संशोधन किया जा सकेगा। इसके बाद 30 सितंबर को फोटो नामावली, कोषागार की रसीद को क्षेत्रीय कार्यालय और डीआईओएस कार्यालय में जमा कराना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं