Header Ads

मार्ग दुर्घटनाओं में प्रधान शिक्षक सहित पांच लोग घायल


सफीपुर/बेहटामुजावर। अलग-अलग स्थानों पर हुईं मार्ग दुर्घटनाओं में प्रधान शिक्षक, मासूम सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्रधान शिक्षक सहित चार की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया।


आसीवन थानाक्षेत्र के गांव ऐनी खुर्द निवासी आरती (24) पुत्री श्रीपाल अपनी भाभी पिंकी (25) पत्नी मनोज और भतीजी नेहा (8) पुत्री विनोद के साथ ई-रिक्शा से भाभी के मायके औरास थानाक्षेत्र के गांव गहा जा रही थी। उन्नाव संडीला मार्ग पर गांव डालखेड़ा के समीप ई-रिक्शा अंनियंत्रित होकर पलट गया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरो ने ई रिक्शा सीधा कर घायलों को मियागंज सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने आरती और नेहा की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।





दूसरी घटना में सदर कोतवाली के मोहल्ला पीडी नगर निवासी आशुतोष अग्निहोत्री (42) औरास ब्लॉक के गांव भुलबुलाखेड़ा प्राथमिक स्कूल में प्रधान शिक्षक हैं। बुधवार को वह औरास जा रहे थे। उन्नाव संडीला मार्ग पर आसीवन थानाक्षेत्र के गांव पीपल पौशाला मोड़ के पास कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे प्रधान शिक्षक गंभीर घायल हो गए। उन्हें मियागंज सीएचसी लाया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

तीसरी घटना में बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गढ़ा के मजरा अवस्थीखेड़ा गांव निवासी किशन कुमार (29) कस्बा गंजमुरादाबाद बाइक से गए थे। घर लौटते समय थानाक्षेत्र के खम्भौली गांव के पास एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर हो गई। घटना में किशन कुमार घायल हो गए। जबकि दूसरा बाइक सवार भाग निकला। राहगीरों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं