Header Ads

29 निपुण प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक किए गए सम्मानित


कुंडा, । प्राथमिक विद्यालयों के सौन्दर्गीकरण के साथ ही बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना भी शिक्षकों को लक्ष्य होना चाहिए। शिक्षक बच्चो को शिक्षित, संस्कारित करने के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।

यह बातें बीआरसी केन्द्र कुंडा में आयोजित ब्लाक स्तरीय उन्मुखी कार्यक्रम में एसडीएम भरतराम ने कहीं। बीईओ संजय सिंह ने कहा यदि अपनी कक्षा में बालक बालिका शिक्षा में आगे नहीं बढ़ रहे हैं तो कहीं न कहीं हमारी कमी है। निपुण हुए 29 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को माला पहनाकर प्रमाणपत्र, अंग वस्त्रम से सम्मानित किया। अतिथियों को भी अंग वस्त्रम, माला पहनाकर सम्मानित किया।



इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी, जिला पंचायत सदस्य विनोद पटेल, अजय यादव, अनिल पाण्डेय, धीरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश यादव, शादमा अंजुम, उपेन्द्र यादव, राम बदन यादव, अजय शुक्ला, तफशीर खान, भगवत प्रसाद केसरवानी, विनोद विश्वकर्मा, प्रधान काशी प्रसाद, विष्णुधर मिश्रा, भगवान दीन आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं