Header Ads

बीएड vs BTC के कोर्ट आर्डर पर बोले BPSC अध्यक्ष, दीं यह महत्वपूर्ण जानकरियां


BPSC अध्यक्ष:-

📌®🧿 सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश मे राजस्थान सरकार को कहा है,की पर्याप्त मात्रा मे डिप्लोमा अभ्यर्थी उपलब्ध होने पर भी बी एड को पात्र क्यो किया गया...इस टिप्पणी के बाद बिहार मे सिर्फ इस आधार पर परीक्षा नही रोक सकते की सर्वोच्च न्यायालय ने बीएड के गजट एवं उनकी वैधता को ख़ारिज कर दिया।
(हम पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध डिप्लोमा अभ्यर्थी के साथ और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ खिलवाड़ नही कर सकते परीक्षा तय समय पर होगी।)

📌®🧿बी एड के समस्त अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पात्र।

📌®🧿परीक्षाफल एवं चयन प्रकिया NCTE/राज्य सरकार के अंतिम निर्णय के अधीन होगा।

📌®🧿परीक्षा मे नाकारात्मक अंक जो पहले से सुनिश्चित था वह इस वर्ष स्थगित रहेगा। (इस वर्ष निगेटिव मार्किंग नही होगा।)

📌®🧿परीक्षा हेतु अपने सेंटर पर 1 घंटा पूर्व तक ही प्रवेश होगा।

सूचनार्थ प्रेषित 👇
®@√! P@πd£Y

कोई टिप्पणी नहीं