Header Ads

श्रमिकों के बच्चेे लैब वाले स्कूल में पढ़ेंगे




लखनऊ। श्रमिकों के बच्चों को अच्छी पढ़ाई मिलेगी। रहने के लिए हॉस्टल होगा। लाइब्रेरी, प्लेग्राउंड, लैब की सुविधा होगी। यह सब मिलेगा अटल आवासीय विद्यालय में। गुरुवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने अटल विद्यालय संचालन के लिए गठित मंडल स्तरीय समिति की बैठक की। पूछा कि मोहनलालगंज सिठौलीकला में स्कूल का निर्माण कितना हो चुका है।

संबंधित अधिकारी ने बताया कि अब बिल्डिंग की पेंटिंग, ग्रीन एरिया, सड़क निर्माण बाकी है। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि अटल आवासीय विद्यालय में पारदर्शी तरीके से बच्चों का चयन किया जाए। आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बच्चों का चयन किया जायेगा। कमिश्नर रोशन जैकब ने योजनाओं की प्रगति भी देखी।

कोई टिप्पणी नहीं