Header Ads

किताबों से नहीं हटाया गया मुगलों का जरूरी इतिहास


नई दिल्ली, एजेंसी। इतिहास की किताबों से मुगल साम्राज्य के अध्याय हटाए जाने के मुद्दे पर मंगलवार को एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किताबों से मुगलों से संबंधित जरूरी इतिहास नहीं हटाया गया है। यह झूठ है कि किताबों से मुगल साम्राज्य के सभी अध्याय हटा दिए गए हैं।


सकलानी ने कहा, पिछले साल कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों पर दबाव था। पूरे देश और समाज से यह महसूस किया गया कि बच्चों का पढ़ाई का बोझ कुछ कम करना चाहिए। इसके लिए विशेषज्ञों की समिति गठित की गई। समिति ने कक्षा छह से लेकर 12 तक की सभी किताबों की समीक्षा की। उनकी समीक्षा पर लगभग हर कक्षा के पाठ्यक्रमों को संशोधित किया गया। यदि इतिहास की पुस्तकों से मुगलों से संबंधित कुछ अध्याय हटा दिए जाते हैं, तो इससे बच्चों के ज्ञान और समझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

सकलानी ने 12वीं की इतिहास की पुस्तक दिखाए हुए कहा, इसमें मुगलों पर अध्याय आठ और नौ है। सिर्फ नवां अध्याय हटाया गया है, आठवां नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं