Header Ads

रसोइयों की साड़ी के लिए सरकार ने दिए 18 करोड़


प्रयागराज, । प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के 1.60 लाख से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के अलावा अन्य सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत लगभग 3,72,509 रसोइयों से किया हुआ वादा योगी सरकार ने सवा साल बाद पूरा कर दिया है। सरकार ने प्रत्येक रसोइए को वस्त्रत्त् (साड़ी) के लिए 500-500 रुपये के हिसाब से पहली बार कुल 18.62 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। अब हर साल रसोइयों को 500 रुपये की राशि किचन परिधान के मद में मिलेगी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2021 में रसोइयों और अनुदेशकों के सम्मेलन में प्रत्येक रसोइए को दो-दो साड़ी देने का वादा किया था। रसोइयों का बढ़ा हुआ मानदेय तो 13 सितंबर 2022 को जारी हो गया और उनके खाते में भी पहुंच गया लेकिन साड़ी के लिए 500 रुपये की राशि जारी नहीं हो सकी थी।

प्रयागराज में मिड-डे-मील योजना से आच्छादित 9321 रसोइयों के लिए 46.60 लाख रुपये का बजट मिला है जो कि संबंधित लाभार्थियों के खाते में भेज दिया गया है। -प्रवीण कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज

कोई टिप्पणी नहीं