Header Ads

PFMS पोर्टल पर आज ही निपटा लें यह काम


सूचना

आज 29 मार्च शाम 5:30 पर सहायक वित्त लेखा अधिकारी AAO श्री जी.एस. पाण्डेय जी से हुई वार्ता के अनुसार जिन लोगों PFMS पोर्टल पर P.P.A. जनरेट नहीं है वह लोग हर हालत में 31 मार्च तक सभी मदो का PPA जनरेट कर लें और अभी बैंक में पीपीए न जमा करें।

बैंक में 1 अप्रैल 2023 के बाद (AAO Sir की अग्रिम सूचना के बाद) ही हस्ताक्षर किया हुआ PPA बैंक में जमा करें ।
जिस डेट में पीपीए जनरेट होता है उसकी वैलिडिटी 10 दिन होती है इसलिए अभी केवल पीपीए जनरेट करने पर ध्यान रखें SMC अध्यक्ष के हस्ताक्षर और बैंक में जमा करने को लेकर ज्यादा परेशान न हो ।

-
सन्तोष मौर्य
जिलाध्यक्ष - लखीमपुर
प्रदेश संयुक्त महामंत्री (प्राथमिक संवर्ग)
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश
सचल दूरभाष - 99 1888 1889

कोई टिप्पणी नहीं