Header Ads

उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने लगाई झाड़ू, देर से पहुंचे अध्यापक

संदलपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की हालत नहीं सुधर रही है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिगना में बुधवार को छात्र-छात्राएं झाड़ू लगाते मिले। प्रधानाध्यापक अनुपस्थित रहे। वहीं, सहायक अध्यापक देर से विद्यालय पहुंचे। मामले में बीईओ संदलपुर ने स्पष्टीकरण तलब करने की बात कही है।


संदलपुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिगना में बुधवार को अव्यवस्था मिली। यहां सुबह आठ बजे ताला खुला। विद्यालय के कमरों व बरामदे में बच्चे झाड़ू लगा रहे थे। मौके पर सिर्फ शिक्षामित्र बीना मौजूद थीं। पौने नौ बजे सहायक अध्यापक राकेश कुमार विद्यालय पहुंचे।

उन्होंने बताया कि स्कूल में 130 बच्चे पंजीकृत हैं। विद्यालय में प्रधानाध्यापक रामऔतार, सहायक अध्यापक अलका देवी, शिक्षामित्र बीना देवी व नरेंद्र कुमार की तैनाती है। 12 जुलाई से प्रधानाध्यापक अनुपस्थित हैं।
सहायक अध्यापक अलका व शिक्षामित्र नरेंद्र कुमार अवकाश पर हैं। बीईओ संदलपुर नसरीन फारुकी ने बताया कि जिगना विद्यालय में बच्चों के झाड़ू लगाने और शिक्षकों के देरी से आने की जानकारी मिली है। जांच कराने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं