Header Ads

चयन बोर्ड अध्यक्ष से मिले प्रतियोगी छात्र

प्रयागराज : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और परास्नातक शिक्षक (पीजीटी) के खाली पदों पर भर्ती की मांग को लेकर मंगलवार को प्रतियोगी छात्र मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल को अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रतियोगी छात्रों को आश्वासन दिया गया कि टीजीटी और पीजीटी का नया विज्ञापन जून माह में जारी हो सकता है। बताया कि संस्कृत विद्यालयों में सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक की भर्ती को लेकर एक प्रस्ताव शासन में भेजा गया है।

प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती पर बताया कि चयन बोर्ड को अधियाचन नहीं मिला है। अधियाचन मिलने के बाद ही माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। बताया कि जीव विज्ञान की 33 सीटों पर भर्ती होनी है। चयन बोर्ड के नए सदस्यों के आने के बाद यह भर्ती पूरी की जाएगी। विज्ञापन 2016 एवं विज्ञापन 2021 के बचे हुए करीब 14 अभ्यर्थियों का समायोजन रिक्तियों के प्राप्त होने पर किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं