Header Ads

असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर जल्द होगी भर्ती

 प्रयागराज : प्रदेश भर के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों (एडेड) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती का विज्ञापन अगले महीने जारी हो सकता है। परीक्षा कराने के लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडेड महाविद्यालयों में 47 विषयों के लिए 2002 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में साक्षात्कार चल रहा है और अब तक एक हजार से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। परिणाम जारी होने के साथ ही कालेज आवंटन भी किया जा रहा है। फिलहाल साक्षात्कार 19 जुलाई तक चलेंगे। इसी बीच उच्च शिक्षा निदेशालय ने 917 और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए यूपीएचईएससी को अधियाचन भेज दिया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन करवाने, फीस जमा करवाने, प्रवेश पत्र जारी करने, लिखित परीक्षा करवाने, उत्तर कुंजी जारी करने, साक्षात्कार करवाने समेत भर्ती प्रक्रिया के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई। सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया कराने में तीन साल का अनुभव रखने वाली एजेंसी ही आवेदन कर सकेगी।





चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कालेज आवंटन आज 

 : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) से चयनित पांच विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसरों को बुधवार को कालेज आवंटन किया गया जाएगा। इन चयनितों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रदेश भर के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों (एडेड) में असिस्टेंट प्रोफेसरों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। यूपीएचईएससी से चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की उच्च शिक्षा निदेशालय में काउंसलिंग हो रही है। अब तक कई विषयों के चयनितों को काउंसलिंग के बाद कालेज आवंटित कर दिया गया है। पिछले दिनों निदेशालय को वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, महिला अध्ययन और वाणिज्य के लिए चयनित किए 286 असिस्टेंट प्रोफेसरों की लिस्ट मिली। उसके बाद इन सभी की आनलाइन काउंसलिंग कराई गई। सहायक निदेशक डा. बीएल शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब बुधवार को इनको कालेज आवंटित कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं