Header Ads

शिक्षक से मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, जानें क्या है मामला


शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
हसनपुर शिक्षक नेता से मारपीट और अपमानित करने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर चार दिन बाद नाराज प्राथमिक शिक्षक संघ नेक्ष के नेतृत्व में जापने देकर सीओ से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।


प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष और टीचर कॉलोनी निवासी रामवीर सिंह गुरुवार रात करीब नौ बजे परिवार के साथ कार में सवार होकर नगर के मैरिज हॉल में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। आंबेडकर पार्क पर कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट की थी, लेकिन चार दिन बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह नेतृत्व में


शिक्षक एकत्र होकर सीओ कार्यालय पर पहुंचे। सीओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की और कहा आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं। सीओ ने जल्द ही कारवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष हसनपुर होमपाल चौहान, जिला उपाध्यक्ष दिलीप तोड़ीवाल, गीरब नागर, विनोद कुमार, महताबुद्दीन, अरविंद चौधरी, इदरीस अली, सनोज कुमार, योगेश कुमार, गजेंद्र सिंह ढाका, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, करणवीर सिंह, वरुण कुमार, संजीव कुमार, विजेंद्र सिंह, सुरेश चंद्र, सुभाष सिंह, बृजेश कुमार, सतपाल सिंह, मदनपाल, सुरेश सिंह, जगवीर सिंह रहे वाद

कोई टिप्पणी नहीं