Header Ads

आपके Aadhar card का कोई ग़लत उपयोग तो नहीं कर रहा,इस बेवसाइट से डायरेक्ट करें चेक

 आपके Aadhar card का कोई ग़लत उपयोग तो नहीं कर रहा,इस बेवसाइट से डायरेक्ट करें चेक

आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) एक बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट Documents है. इसका सुरक्षित रहना आपके सभी कामों के लिए बहुत जरूरी है.भारत सरकार Indian government ने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट Documents को आधार कार्ड Aadhar card से लिंक link करवा दिया है. ऐसे में इसका सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है.




इस लिंक पर क्लिक करें और डायरेक्ट चेक करें अपना आधार कार्ड

 👇👇👇






जानिए चेक करने का तरीका



1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड की वेबसाइट या uidai.gov.in लिंक पर जाना होगा.



2. इसके बाद आधार सर्विसेज के नीचे आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें.



3. फिर अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर सेंड ओटीपी OTP पर क्लिक click कर दें. 



4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर mobile number पर आए ओटीपी OTP को यहां डालकर सब्मिट कर दें.



5. इसके बाद आपको सारी जानकारियां ध्यान से भरनी होंगी.



6. जैसे ही आप वेरिफाई Verify ओटीपी OTP पर क्लिक Click करेंगे वैसे ही आपको एक लिस्ट में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं