Header Ads

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा 24 हजार भर्तियां, लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 19 जून को

लखनऊ: उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वर्ष 2022 में 14 लिखित परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें शामिल 10 लिखित परीक्षाओं के जरिये आयोग विभिन्न विभागों के 24,183 रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा। इनमें पिछले वर्ष आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2021) के आधार पर राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा भी शामिल है जो 19 जून को आयोजित होगी। इन 10 लिखित परीक्षाओं में तकरीबन 22 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इन 10 परीक्षाओं की तिथियां घोषित करने के साथ ही आयोग ने इस वर्ष आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2022) की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। पीईटी-2022 का आयोजन 18 सितंबर को होगा। आयोग ने वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है।


आयोग ने सम्मिलित प्रवर/अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिये कुल 76 पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में प्रवर वर्ग सहायक के 11 और अवर वर्ग सहायक के 20 तथा खाद्य एवं रसद विभाग के अधीन पूर्ति निरीक्षक के 45 पद शामिल हैं। 29 जून को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 22 अप्रैल से आनलाइन आवेदन/शुल्क जमा कर सकेंगे। आनलाइन आवेदन/ शुल्क जमा/आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख 12 मई है। इन पदों पर भर्ती के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता स्नातक है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की शार्टलि¨स्टग उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 के स्कोर के आधार पर की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु पहली जुलाई को कम से कम 21 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आनलाइन आवेदन के लिए सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 25 रुपये आनलाइन प्रक्रिया फीस/शुल्क जमा करनी होगी। निर्धारित फीस/शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआइ के ई-चालान के माध्यम से ही किया जा सकता है। मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा फीस/शुल्क का भुगतान केवल मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को ही अलग से करना होगा। संबंधित खबर 11

’>>वर्ष 2022 में होने वाली लिखित परीक्षाओं का जारी किया कैलेंडर

’>>लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 19 जून को

कोई टिप्पणी नहीं