Header Ads

UPPSC ने विभागीय पदोन्नति के लिए परीक्षा कराने की प्रक्रिया शुरू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने विभागीय पदोन्नति के लिए परीक्षा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों और कर्मचारियों से 30 अप्रैल तक आवेदन मांगा गया है। विभागीय परीक्षा-2022 का आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उसे डाउनलोड करके भरकर भेजना होगा। आवेदन पत्र स्थानीय विभागीय कार्यालय के सक्षम अधिकारी के माध्यम से संयोजक विभागीय परीक्षाएं, कार्यालय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, 10-कस्तूरबा गांधी मार्ग प्रयागराज को भेजना होगा।


मंडलायुक्त प्रयागराज व विभागीय परीक्षाओं के अध्यक्ष संजय गोयल के अनुसार अलग-अलग विभागों के लिए पदोन्नति परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें उत्तर प्रदेश सहकारी एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा के अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग, सिंचाई विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्टाम्प्स तथा निबंधन, सहकारिता विभाग के लिए प्रोन्नति परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इसी प्रकार कृषि विभाग भाग-1, कृषि एवं कृषि अभियंत्रण भाग-2, कृषि अभियंत्रण विभाग भाग-1, गन्ना विकास विभाग, राज्य रोजगार सेवा, राज्य प्रशिक्षण सेवा, अधीनस्थ राजपत्रित रोजगार सेवा के अधिकारियों/कर्मचारियों के अलावा एआइएस (अखिल भारतीय सेवा) के अधिकारियों की उर्दू परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक व विभागीय परीक्षाएं के संयोजक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार सीधे भेजे गए आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उसे संबंधित अधिकारी के माध्यम से ही भेजना होगा।

परीक्षा टालने के लिए मुख्य न्यायाधीश से आग्रह : दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं की तारीख मेल खाने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश एचजेएस मुख्य परीक्षा-2020 व पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा होनी है। काफी अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने दोनों भर्तियों में आवेदन किया है। ऐसी स्थिति में उन्हें एक परीक्षा छोडऩी पड़ेगी। वे कौन सी परीक्षा में शामिल हों व किसे छोड़ें? इसे लेकर चिंतित हैं। अभ्यर्थियों की समस्या का निस्तारण कराने को यूपी बार काउंसिल के सदस्य अनुराग पांडेय ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश एचजेएस मुख्य परीक्षा 2020 टालने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं