Header Ads

अभिलेख फाड़ने और प्रधानाचार्य के साथ अभद्रता करने पर 110 शिक्षकों पर केस, जानें क्या है मामला

 अभिलेख फाड़ने और प्रधानाचार्य के साथ अभद्रता करने पर 110 शिक्षकों पर केस, जानें क्या है मामला

हसनपुर श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में सरकारी अभिलेख फाड़ने और प्रधानाचार्य के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने 10 शिक्षकों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर केस दर्ज किया है।






श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य परम सिंह का कहना है कॉलेज में प्रति माह बच्चों के लिए पेट के कीड़ों से बचाने की गोलियां वितरित की जाती हैं। इस कार्य का दायित्व प्रवक्ता आलोक कुमार को सौंप रखा था लेकिन उन्होंने इस कार्य को करने से इंकार कर दिया और अपने साथी शिक्षकों को लेकर इसका विरोध कर दिया। 9 मार्च को प्रधानाचार्य कक्ष में घुसकर प्रधानाचार्य से अभद्रता की गई।



सरकारी अभिलेखों को फाड़ दिया गया। मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।



इसके बाद उन्होंने ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर धाना पुलिस ने कार्रवाई की है।


 


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीके चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आलोक कुमार श्रीनारायण यादव, प्रवेंद्र कुमार, महिपाल सिंह, भगवान दास, संजय कुमार सिंह, हुसैन असगर, मूलचंद कुमार, आजम अली खान और जगदीश शरण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं