Header Ads

CTET Results 2021 पर बड़ी अपडेट, जाने कब तक जारी होगा रिजल्ट


नई दिल्ली CBSE CTET Results 2021: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट, सीटीईटी रिजल्ट 2021 (Central Teacher Eligibility Test, CTET 2021 December session) जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। संभावना जताई जा रही कि सीबीएसई बोर्ड आज यानी कि दिसंबर सेशन रिजल्ट की घोषणा 16 फरवरी को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। हालांकि पहले बीते दिन यानी कि 15 फरवरी को परिणाम घोषित होने की उम्मीद थी लेकिन देर रात तक परिणाम की राह देख रहे उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education, CBSE) आज सीटीईटी 2021 दिसंबर सत्र के लिए परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सही डेट की जांच करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करते रहें।

CTET Previous Year Cut offs: ये रहा पिछले वर्ष का कटऑफ


साल 2021 जनवरी सेशन में जनरल 87/150, एससी 80/150, एसटी 80/150, ओबीसी 85/150 रहा था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 दिसंबर सेशन जनरल 87/150, एससी 80/150, एसटी 80/150, ओबीसी के लिए 85/150 रहा है।

अपडेट के मुताबिक सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं यह परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार देश भर के केंद्रीय स्कूलों में पढ़ाने के योग्य हो जाएंगे। इसके साथ ही यह सीटीईटी प्रमाणपत्र आजीवन वैलिड रहेगा। हालांकि पहले यह, CTET प्रमाणपत्र सात साल के लिए वैध हुआ करता था, जिसके परिणामस्वरूप शिक्षकों को परीक्षा के लिए फिर से उपस्थित होना पड़ता था लेकिन अब इसे ताउम्र के लिए कर दिया गया है। बता दें कि सीटीईटी परीक्षा पेपर 1 को पास करने वाले कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के पात्र होंगे। वहीं पेपर 2 को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को पढ़ाने के पात्र होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं