Header Ads

सीएम योगी का वादा : 5 साल मे इतना देंगे काम , यूपी से किसी को नहीं जाना पड़ेगा बाहर


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले पांच साल में यूपी से पलायन पूरी तरह रुक जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम इतना काम यहां देंगे कि काम के लिए किसी को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।’ साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने देश को इतने दर्द दिए हैं की देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा। कांग्रेस ने करप्शन दिया तो सपा-बसपा ने मफियाबाद दिया। इतिहास इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा।’


सीएम योगी ने आगे कहा, 14 साल के सपा बसपा के शासन में जितनी नौकरी नहीं मिली उससे ज्यादा हमारी सरकार ने पांच साल में दी। जिन पांच लाख लोगों को हमने नौकरी दी उनमें से सबके नाम के साथ हमारे पास सूची है।’ सीएम योगी बोले, ‘कोई ऐसा काम नहीं है जो अधूरा रह गया हो। कोरोना भी हमारी काम करने की गति को नहीं रोक पाया। हमने दिन रात काम किया इसलिए हमारे सभी वादे हम पूरा कर पाए। ये काम हम तब कर पाए जब हमने इसे अपनी जिम्मेदारी समझा।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अबकी बार 300 पार के लक्ष्य के साथ बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। उसे रोकने के विपक्षी दलों के सारे प्रयास नाकाम साबित होंगे। बुंदेलखंड के महोबा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि नाम से समाजवादी, काम से तमंजावादी और परिवारवादी लोगों को सूबे की तरक्की रास नही आ रही है। वे सैफई की शाम की रंगीनियों को भुला नही पा रहे हैं। माफिया के काले कारनामो पर रोक लग गई है। यही कारण है कि कमाई के सभी रास्ते बंद हो जाने से चाचा.भतीजा की परेशानी बढ़ गई है और वे भाजपा को फिर सत्ता में न आने देने के संकल्प के साथ जुटे है। लेकिन प्रदेश के बुद्धिमान मतदाताओं द्वारा उन्हें बुरी तरह से नकारा जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में पांच वर्ष के शासनकाल में उत्तर प्रदेश को विकास की बुलंदियों पर पहुचाया गया है। पूर्ववर्ती सरकारों ने बुंदेलखंड को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाया लेकिन भाजपा सरकार ने हर घर नल योजना से लोगों को पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराया तो अर्जुन सहायक जैसी महत्वपूर्ण परियोजना से क्षेत्र की सूखी बंजर धरती की प्यास बुझाई। आगामी समय मे केन.बेतवा गठजोड़ योजना के मूर्तरूप लेने के बाद बुंदेलखंड की धरती की प्यास पूरी तरह से बुझेगी तो खेतो से सोना उगलेगा। डिफेंस कारीडोर ओर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के माध्यम से इस क्षेत्र के विकास की योजना को प्राथमिकता से अमलीजामा पहनाया जाएगा।

योगी आदत्यिनाथ ने लगभग 20 मिनट के संबोधन में अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। सड़क स्वास्थ्य के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया तो नोजवानो को रोजी रोजगार की दिशा में सरकार द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी दी। महोबा जिले में सरकार द्वारा 46400 किसानों की कर्जमाफी,एक लाख से ऊपर किसानों को सम्मान निधिदिए जाने,5600 दिव्यांगों को पेंशन,14200 विधवा पेंशन और 39300 को बृद्धावस्था पेंसन वितरण किए जाने की जानकारी दी। जिले में 14232 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास द्वारा लाभान्वित किये जाने का दावा किया।

उन्होंने कहा कि सत्ता में पुनर्वापसी पर गरीबो को राशन की डबल डोज के साथ होली ओर दीवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर,दो करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन व लेपटॉप वितरित करने के संकल्प को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। सूबे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि के लिए प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना के कार्य को गति प्रदान की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं