Header Ads

देश के इन राज्यों में खुल गए स्कूल, गाइडलाइन्स जारी, जानें उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली को लेकर क्या है अपडेट

 देश के इन राज्यों में खुल गए स्कूल, गाइडलाइन्स जारी, जानें उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली को लेकर क्या है अपडेट

School Reopening News: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे कमजोर होने लगी है, जिससे जनजीवन अब सामान्य होने लगा है और राज्यों में कोविड-19 को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में अब ढील दिया जाना भी जारी है.





 वहीं कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी फिर से खुलने लगे हैं. शिक्षा मंत्रालय ने अपना बयान जारी किया है और कहा है कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खुले हुए हैं जबकि 9 राज्यों में अभी भी शैक्षाणिक संस्थान बंद हैं. स्कूलों को खोलने के लिए केंद्र सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.



स्कूलों को खोलने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए इन नए दिशा-निर्देशों का पालन स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को फिर से खोलने के दौरान किया जाएगा. कोविड संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए रख रही है और लंबे विचार-विमर्श के बाद केंद्र ने स्कूलों के लिए यह गाइडलाइंस जारी की है. इस नए गाइडलाइंस में स्कूलों को फिर से खोलने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ाई की व्यवस्था पर जोर दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं