Header Ads

महंगाई भत्ता में 03 प्रतिशत की वृद्धि, जानिए कैसे बढता है डीए

 महंगाई भत्ता में 03 प्रतिशत की वृद्धि, जानिए कैसे बढता है डीए

प्रयागराज : केंद्रीय कर्मियों व पेंशनरों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि देय हो गई है। औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) के आधार पर वर्ष 2001 के अनुसार दिसंबर 2021 के सूचकांक में एक अंक की कमी हुई है। इससे सूचकांक 361 अंक हो गया है।




महंगाई भत्ते के लिए 12 माह के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है। इस अवसत सूचकांक पर 34.04 प्रतिशत महंगाई भत्ता बनता है। किंतु महंगाई भत्ता पूर्णांक में ही देय होता है, अतः जनवरी 2022 से कुल 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय हो गया है। दशकों से महंगाई भत्ता की सटीक गणना करने वाले एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी बताते हैं कि 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता पहले से मिल रहा है। जनवरी 2022 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता अतिरिक्त देय होगा।

कोई टिप्पणी नहीं