Header Ads

टीईटी : नहीं जारी हुई अंतिम उत्तरकुंजी, परीक्षार्थी पूरे दिन टकटकी बांध कर निहारते रहे वेबसाइट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) की अंतिम उत्तरकुंजी शासन की अनुमति न मिलने से बुधवार को जारी नहीं हो सकी।


इसके साथ 25 फरवरी को परिणाम घोषित होने की उम्मीद भी खत्म हो गई है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन से यूपी-टीईटी का परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन अनुमति नहीं मिल सकी।

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब 10 मार्च को विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद ही अंतिम उत्तरकुंजी जारी हो सकेगी। 23 जनवरी को आयोजित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं