Header Ads

इस बेसिक स्कूल में हर शनिवार कक्षा एक से चार तक की छुट्टी पर आपत्ति

बरेली: कंपोजिट स्कूल जसोली में शनिवार को कक्षा एक से चार तक की छुट्टी होने पर कुछ अभिभावकों ने आपत्ति दर्ज की है। उनका कहना है कि जब सभी परिषदीय स्कूल हफ्ते में छह दिन खुलते हैं तो जसोली स्कूल में यह छुट्टी क्यों की जा रही है।



कंपोजिट स्कूल जसोली का पिछले साल निजी प्रयास से कायाकल्प हुआ था। यहां लगभग 1900 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। स्कूल में सभी कक्षाओं में एसी भी लगा हुआ है। इसे बेसिक के मॉडल स्कूल के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। यहां के पठन-पाठन को लेकर सवालिया निशान उठ रहे हैं। कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में कक्षा 1 से 4 तक के छात्र-छात्राओं की हर शनिवार को छुट्टी कर दी जाती है। जबकि ऐसा कोई भी लिखित प्रावधान नहीं है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इस बारे में स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पूनम गंगवार ने कहा कि स्कूल जब निर्मित हुआ था तब इसे निजी स्कूलों की तर्ज पर कुछ अलग एक्टिविटी के साथ चलाने का फैसला किया गया था। इसलिए छोटे बच्चों की फाइव डेज फार्मूला के आधार पर पढ़ाई कराई जा रही है। कक्षा 6 से 8 के बच्चों को शनिवार के दिन पढ़ाई के साथ सहगामी गतिविधि कराई जाती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं