Header Ads

Gorakhpur:- अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन रोकने के निर्देश

 Gorakhpur:- अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन रोकने के निर्देश

प्राथमिक विद्यालय भीटीरावत में बने बूथ के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों का वेतन रोकने के लिए बीडीओ ने संबंधित अधिकारी को पत्र लिखने की बात कही है।


शनिवार को सहजनवा बीडीओ दुर्योधन ने चुनाव में आधारभूत ने में सुविधाओं की जानकारी लेने के उद्देश्य से पहले प्राथमिक विद्यालय भीटी रावत का निरीक्षण एक बजे किया। मौके पर सात अध्यापकों में से प्रधानाध्यापक
तथा एक शिक्षामित्र को छोड़कर बाकी सभी 6 लोग अनुपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका भी जनवरी माह की
नहीं मिली। तीन सफाईकर्मी जिले के एक अधिकारी के कार्यालय में तैनात हैं। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण में पाया कि नींव तक मिट्टी की भराई हो गई है। काम में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया।

कसरवल प्राथमिक विद्यालय के बूथ निरीक्षण में साफ सफाई स्थिति ठीक नहीं थी। विद्यालय की रंगाई - पुताई कराने का निर्देश दिया। खेल मैदान के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण में एडीओ पंचायत राम गोपाल त्रिपाठी भी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं