Header Ads

टीईटी और गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट

 टीईटी और गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट

वाराणसी। विधानसभा चुनाव, गणतंत्र दिवस और टीईटी परीक्षा को लेकर कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस ने शनिवार की देर शाम चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने परीक्षा केंद्रों और प्रमुख मंदिरों के आसपास के होटलों, गेस्ट हाउस और लॉज को खंगाला। कैंट स्टेशन सहित रोडवेज पर भी पुलिस ने संदिग्ध सामानों और लोगों की तलाशी ली। काशी और वरुणा जोन में पुलिस ने गंगा घाटों, काल भैरव मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और संकटमोचन मंदिर के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। सड़क पर आने व जाने वाले चार पहिया वाहनों की तलाशी भी ली गई।



डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के अनुसार डॉग स्क्वायड व पुलिस ने काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर, संकट मोचन मंदिर के आसपास, दुर्गा मंदिर एवं काल भैरव मंदिर, रविदास घाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट और सभी भीड़भाड़ वाले चौराहों में चेकिंग की गई। विधानसभा चुनाव के तहत आचार संहिता का पालन कराने के साथ ही टीईटी परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर दायरे में लोगों और दुकानों की तलाशी ली गई। होटलों और गेस्ट हाउस में ठहरे लोगों के आईडी प्रूफ, इंट्री रजिस्टर, सीसीटीवी आदि बिंदुओं पर जांच की गई। रात दस बजे के बाद सड़कों पर वाहन लेकर निकलने वालों से पूछताछ की गई और वहीं बेवजह घूमने वालों को चेतावनी दी गई। कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी कराया गया। इस दौरान चेकिंग के दौरान लोगों से अपील की गई कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है या कोई सामान मिलता है तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना, चौकी या फिर डायल-112 पर तुरंत सूचना दें।

कोई टिप्पणी नहीं