Header Ads

Class Saathi App:- जूनियर हाईस्कूल के छात्र पढ़ेंगे क्लास साथी एप से गणित-विज्ञान, देखें डाउनलोड लिंक

 Class Saathi App:- जूनियर हाईस्कूल के छात्र पढ़ेंगे क्लास साथी एप से गणित-विज्ञान, देखें डाउनलोड लिंक

गणित और विज्ञान की पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग क्लास साथी एप का प्रयोग करेगा। कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के लिए यह एप बेहद उपयोगी है। सेल्फ स्टडी और रिवीजन के लिए यह काफी प्रभावी है।



एक निजी संस्था ने क्लास साथी एप बनाकर बेसिक शिक्षा विभाग को दिया है। विभाग इस एप का प्रयोग कक्षा छह से आठवीं तक के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में करेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किया है। वैसे इस एप में कक्षा छह से दसवीं तक के प्रश्न दिए हैं। छात्र-छात्राएं कठिनाई स्तर के अनुसार प्रश्न पत्र का चुनाव कर सकते हैं। गणित और विज्ञान की सेल्फ स्टडी और रिवीजन के लिहाज से यह एप बेहद उपयोगी हैं। इसके माध्यम से शिक्षक होमवर्क भी दे सकते हैं। साथ ही क्विज कराकर बच्चों का एसेसमेंट भी कर सकते हैं। अच्छा प्रदर्शन कर बच्चे सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं। इस एप में छात्रों की रिपोर्ट सुरक्षित रहेगी। एप पूरी तरह से फ्री है। शिक्षा निदेशक डा सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी बीएसए को शिक्षकों और छात्रों से एप साझा करने का आदेश दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं