Header Ads

जानिए एडेड जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक परीक्षा में कितने फीसदी ने छोड़ा एग्जाम

 जानिए एडेड जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक परीक्षा में कितने फीसदी ने छोड़ा एग्जाम

एडेड जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए रविवार को मंडल मुख्यालयों के 697 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 80.38 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। यानी करीब 20 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय के अनुसार 10 से 12.30 बजे की पाली में आयोजित सहायक अध्यापक/प्रधानाध्यापक (प्रथम प्रश्नपत्र) परीक्षा के लिए पंजीकृत 3,37,915 अभ्यर्थियों में से 2,72,380 (80.61 फीसदी) उपस्थित रहे। 65535 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं 2 से 3 बजे की पाली में आयोजित प्रधानाध्यापक (द्वितीय प्रश्नपत्र) के लिए पंजीकृत 19,559 अभ्यर्थियों में से 14,985 (76.61 प्रतिशत) उपस्थित रहे। द्वितीय प्रश्नपत्र में 4574 अनुपस्थित रहे। कुल पंजीकृत 3,57,474 अभ्यर्थियों में से 2,87,365 या 80.38 फीसदी उपस्थित रहे। परीक्षा के लिए 27610 कक्ष निरीक्षक, 1486 पर्यवेक्षक, 737 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 229 प्रश्नपत्र पहुंचाने वाले सचल दल लगाए गए थे।आगरा में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया
आगरा में प्रथम पाली में शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज सेक्ट 7 आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा में परीक्षार्थी भुवनेश्वर सिंह राणा पुत्र सतेन्द्र पाल सिंह अनुक्रमांक 011053024674 के स्थान पर दूसरा अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़ा गया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं