Header Ads

प्रधान पर दो महीने का चार स्कूलों का राशन दबाने का आरोप, प्रधानाध्यापकों ने की शिकायत

 प्रधान पर दो महीने का चार स्कूलों का राशन दबाने का आरोप, प्रधानाध्यापकों ने की शिकायत

हापुड़। उबारपुर के तत्कालीन प्रधान पर चार परिषदीय स्कूलों को दो माह का राशन न बांटने का आरोप लगा है। वह वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। प्रधानाध्यापकों की शिकायत मिलने के बाद बीएसए ने जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है।



प्राथमिक विद्यालय उबारपुर नंबर एक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाफिजपुर, प्राथमिक विद्यालय उबारपुर नंबर दो व प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर के प्रधानाध्यकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि इन विद्यालयों में पूर्व ग्राम प्रधान व वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य उबारपुर को मिड डे मील के लिए 14 मई को खाद्यान्न प्राप्त करा दिया गया था। लेकिन खाद्यान्न को विद्यालयों में नहीं दिया गया। जिसके कारण संबंधित स्कूलों में राशन वितरण नहीं किया गया। दरअसल, इस दौरान बीच में लॉकडाउन के चलते स्कूल भी बंद हो गए थे। प्रधानाचार्याें से मिले पत्र के आधार पर अब बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हूण व डीएम को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। लॉकडाउन के दौरान यह राशन प्रधान को दिया गया था। प्रधानाध्यापकों को कई दिनों से राशन देने के लिए टरकाया जा रहा था। उनके पास मामला आने के बाद बच्चों को मिड डे मील मुहैया करा दिया गया है। जुलाई और अगस्त का राशन वापस लेने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।-अर्चना गुप्ता, बीएसए।

कोई टिप्पणी नहीं