Header Ads

प्रदेश के 737 केंद्रों पर आज जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा

 प्रदेश के 737 केंद्रों पर आज जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा

प्रयागराज : जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों की कमी जल्द ही कम होने वाली है। प्रदेश में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों के लिए परीक्षा रविवार को आयोजित की गई है। प्रदेश के मंडलों के जिला मुख्यालयों पर 737 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी।


पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक होगी, जिसमें सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से तीन बजे तक होगी, जिसमें सिर्फ प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा में सहायक अध्यापक पद के तीन लाख, 32 हजार, 196 एवं प्रधानाध्यापक पद के लिए 19 हजार, 447 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय के मुताबिक परीक्षा संपन्न कराने के बाद उत्तरमाला वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं