Header Ads

आठ जिलों के प्राथमिक विद्यालयों में होंगी प्रतियोगिताएं

 आठ जिलों के प्राथमिक विद्यालयों में होंगी प्रतियोगिताएं

लखनऊ : प्रदेश के आठ जिलों के प्राथमिक विद्यालयों में विविध आयोजन होने जा रहे हैं। बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी और उन्हें उपहार में राष्ट्र भक्ति व स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से जुड़ी किताबें दी जाएंगी।

सभी जिलों में अति विशिष्ट आयोजन की समय सारिणी तय कर दी गई है। इन जिलों में प्रयागराज भी शामिल है। इन दिनों आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, साहस व देशप्रेम की भावना को बढ़ाने के लिए विद्यालयों में विविध आयोजन कराए जाने हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे आदेश में कहा है कि वे विद्यालयों में चित्रकला, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध व काव्य लेखन आदि आयोजित होंगे। उक्त प्रतियोगिताओं में विजेताओं को राष्ट्रभक्ति व भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित साहित्य की पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप दी जाएंगी। विजेता को प्रतियोगिता स्थल पर ही पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना राज्य परियोजना कार्यालय व शिक्षा निदेशक बेसिक को भेजी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं