Header Ads

वेतन वृद्धि बहाल होने के बाद भी शिक्षक को नहीं मिला लाभ

 वेतन वृद्धि बहाल होने के बाद भी शिक्षक को नहीं मिला लाभ

उन्नाव। सुमेरपुर ब्लॉक के बजौरा उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधान शिक्षक ने वेतन वृद्धि बहाल होने के बाद भी लेखा कार्यालय से लाभ न दिए जाने की शिकायत बीएसए से की है।

प्रधान शिक्षक स्वदेश कुमार का कहना है कि बीएसए स्तर से 16 नवंबर 2019 को वेतन निर्धारण के साथ ही तीन वेतन वृद्धि बहाल कर दी गई थी। उसके बाद भी बीईओ सुमेरपुर व लेखा विभाग की मिलीभगत से आज तक वेतन वृद्धियां मेरे मूल वेतन से नहीं जोड़ी गईं। यह वृद्धि साल 2007 से मूल वेतन से जोड़ दी गई होतीं तो मूल वेतन 64100 के स्थान पर 74,300 रुपये होता। शिक्षक ने बीएसए से वेतन वृद्धि मूल वेतन से जोड़ने की मांग की है। बीएसए जय सिंह ने बताया कि जानकारी हुई है। इसे दिखवाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं