Header Ads

बीएड की खाली सीटों पर दाखिले के लिए पूल काउंसिलिंग आज से, परिणाम 27 को

 बीएड की खाली सीटों पर दाखिले के लिए पूल काउंसिलिंग आज से, परिणाम 27 को

लखनऊ : लवि की ओर से बीएड की खाली सीटों पर दाखिले के लिए 22 अक्टूबर से पूल काउंसिलिंग शुरू होगी। इसमें 26 तक पंजीकरण के साथ-साथ च्वाइस फिलिंग का मौका दिया गया है। इसके परिणाम 27 अक्टूबर को लवि की वेबसाइट पर जारी होंगे।

अभी तक काउंसिलिंग के माध्यम से 1,31,841 अभ्यर्थियों को बीएड महाविद्यालयों में सीटें आवंटित हो पाई हैं। शेष 1,19,284 सीटें अब तक खाली हैं। बीएड प्रवेश की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि काउंसिलिंग में वे सभी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जो मुख्य काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए या जिन्हें सीट नहीं मिली। इसके अलावा वे भी शामिल हो सकेंगे, जिन्हें सीट तो आवंटित हुई, लेकिन शेष शुल्क नहीं जमा कर पाए। पूल काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकरण के समय ही 750 रुपये व महाविद्यालय शुल्क 51,250 रुपये जमा करना होगा। महाविद्यालय आवंटित होने पर शुल्क वापस नहीं होगा। कोई महाविद्यालय आवंटित न होने पर पंजीकरण शुल्क 750 रुपये काटकर शेष वापस होगा। वहीं जिन्हें पहले सीट आवंटित हुई थी, लेकिन शुल्क जमा नहीं किया। उन्हें 22 अक्टूबर तक का मौका दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं