Header Ads

प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर जताया गहरा आक्रोश

 प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर जताया गहरा आक्रोश



अजीतमल (औरैया)। जनपद के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड | अजीतमल की बैठक अरविंद राजपूत के घर पर हुई बैठक में खंड शिक्षा अधिकारियों पर उनकी कार्यप्रणाली के प्रति रोष व्याप्त है। जिससे शिक्षकों में अपनी मांगों को लेकर गहरा असंतोष छाया हुआ है। जिला मंत्री अरविंद राजपूत ने बताया कि अजीतमल के खंड विकास अधिकारी अवधेश सोनकर एवं अछल्दा के खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है क्योंकि शासनादेश के तहत पुस्तकों का वितरण विद्यालय स्तर पर होना चाहिए परंतु शिक्षकों को बीआरसी व एनआरपीसी से किताबों को उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जब की पुस्तक स्कूलों तक भेजने का शासनादेस है और ग्रांट भी आई है परंतु विद्यालय तक किताबें नहीं पहुँचायी जा रहीं। इसके साथ ही उन्होंने इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा कुछ एआरपी का शिक्षकों से दलाली करने का भी आरोप लगाया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे ने कहा कि विद्यालयों में ना ही सफाई कर्मियों की नियुक्ति है और न पंचायत के सफाई कर्मी कभी स्कूलों की सफाई पर ध्यान देते हैं। उसपर कार्यवाही की धमकी दी जाती। जो कि उचित नहीं है। साथ ही उन्होंने ने बीआरसी पर पत्रावलियों के लंबित रखने का भी आरोप लगाया, जिन्हें कभी भी समय से बीएसए कार्यालय नहीं भेजा जाता है एवं मासिक वेतन समय से कभी भी नहीं मिल पाता है। वहीं उन्हें खंड शिक्षा अधिकारियों पर गलत व्यवहार का भी आरोप लगाया। इस पर रोष जताते हुए संगठन के जिला मंत्री अरविंद राजपूत जिला ब्लॉक | अध्यक्ष दीपक दुबे, मंत्री विक्रम दत्त एवं शिक्षक संघ के नेता जिला बेसिक शिक्षा | अधिकारी से खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्य प्रणालियों को सुधारने के लिए आग्रह किया है। जिससे कि शिक्षक समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाए। बैठक में ऋतुराज दुबे ओमेंद्र चौहान, संजय कुमार राघवेंद्र पीयूष गौतम, कोमल सिंह, प्रणय दुबे प्रबल प्रताप, शैलेश गुप्ता, आनंद दीक्षित समेत कई शिक्षक रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं