Header Ads

प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में लगेगी आरोग्य वाटिका

 प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में लगेगी आरोग्य वाटिका

लखनऊ : प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में आरोग्य वाटिका लगाई जाएगी। इसके लिए स्थान चयन करके औषधीय पौधा रोपित किए जाने का आदेश दिया गया है। इस योजना के माध्यम से माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अपने घरों में आरोग्य वाटिका लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालयों में किचन गार्डेन तैयार करने के निर्देश हैं।


शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश दिया है कि वे अपने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में आरोग्य वाटिका लगाने के लिए विशेष स्थान चिन्हित कर लिया जाए। वाटिका की देखरेख के लिए शिक्षक को नामित किया जाए। इस वाटिका में औषधीय गुणवत्ता व उच्च रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पौधा ही रोपित किए जाएं।

इन पौधों से सजाए वाटिका

हल्दी, चंदन, मीठी नीम, गिलोय, सर्पगंधा, ब्राह्मी, सहजन, चाय, करंज, आंवला, अमरूद व तुलसी

कोई टिप्पणी नहीं