Header Ads

लड़कियों को शिक्षा के साथ खेल से भी जोड़ें : डीएम विजय किरण आनंद

 लड़कियों को शिक्षा के साथ खेल से भी जोड़ें : डीएम विजय किरण आनंद

गोरखपुर : जिलाधिकारी ने कहा कि खेल में युवाओं की रुचि पैदा हो इसके लिए योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। खासकर लड़कियों को शिक्षा के साथ खेल से भी जोड़ा जाए।


जिलाधिकारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक नियमित रूप से कराई जाए तथा उसका अनुश्रवण निरंतर किया जाए । हर तरह के खेल के लिए सुविधाओं के साथ कोच की भी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने रीजनल स्पोटर्स स्टेडियम में बैडमिंटन, कुश्ती व बाक्सिंग हाल के जीर्णोद्वार तथा उनकी सफाई के लिए कर्मचारी तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेडियम में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह, नगर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं