Header Ads

शिक्षकों ने सीखे उपभोग प्रमाण-पत्र बनाने के गुर

 शिक्षकों ने सीखे उपभोग प्रमाण-पत्र बनाने के गुर

गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार को यूट्यूब सेशन का आयोजन किया। इसके जरिये परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने मध्याह्न् भोजन योजनांतर्गत आनलाइन उपभोग प्रमाण-पत्र बनाने के गुर सीखे।

यूट्यूब सेशन से जुड़े जिले के 1800 शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए विशेषज्ञों ने उपभोग प्रमाण-पत्र बनाने के तरीके व उसके बारे में जानकारी दी। र¨वद्र कुमार सिंह ने अवगत कराया कि उपभोग प्रमाण-पत्र तैयार करना क्यों आवश्यक है। जिला समन्वयक मिड डे मील दीपक पटेल ने कहा कि सभी शिक्षक गत वर्ष के प्रारंभिक अवशेष तथा वर्तमान समय में प्रेषित खाद्यान्न एवं कन्वर्जन का डाटा ब्लाक संसाधन केंद्र से प्राप्त कर लें।


उपभोग प्रमाण पत्र लाक करने से पहले यह अवश्य देख लिया जाए कि समस्त डाटा जो अंकित किए गए हैं, वह सही हैं या नहीं। इसके बाद ही डाटा लाक किया जाए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने समस्त शिक्षकों को सप्ताह भीतर उपभोग तैयार करने का निर्देश देते हुए खंड शिक्षाधिकारियों से इसका अनुसरण करने को कहा। यूट्यूब सेशन में बीएसए के अलावा समस्त जिला समन्वयक व शिक्षक शामिल रहे।

’>>बेसिक शिक्षा विभाग ने किया यूट्यूब सेशन का आयोजन

’>>जिले के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक हुए शामिल

कोई टिप्पणी नहीं