Header Ads

30 बेसिक शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

 30 बेसिक शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

संतकबीरनगर। परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण की रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर अधिकारियों ने फीड किया था। इसमें 30 अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई की सिफारिश की थी। उसके बाद भी विभाग ने शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महानिदेशक स्कूूली शिक्षा ने बीएसए से जवाब तलब किया था। बीएसए ने इन शिक्षकों की कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय टॉस्क फोर्स के अधिकारियों ने फरवरी, मार्च और अप्रैल माह में निरीक्षण किया था। उस वक्त विद्यालय शासन के निर्देश पर खोले गए थे। इसमें शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य थी। अधिकारियों के निरीक्षण में 30 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे और निरीक्षण आख्या प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर दी थी। प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण आख्या दर्ज होने के बाद भी अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद महानिदेशक स्कूली शिक्षा अभियान ने 26 जुलाई को बीएसए को पत्र भेजकर इस मामले में जवाब मांगा था। प्रभारी बीएसए/डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि अभी उन्हें 10 दिन चार्ज लिए हुआ है। प्रकरण संज्ञान में आया है। फाइल तलब की गई है। अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करा दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं