Header Ads

मोहल्ला पाठशाला के लिए प्रधानों की लेंगे सहायता, गांव के पंचायत भवन या खेल के मैदान में कक्षाएं चलाने का निर्देश

 मोहल्ला पाठशाला के लिए प्रधानों की लेंगे सहायता, गांव के पंचायत भवन या खेल के मैदान में कक्षाएं चलाने का निर्देश

वाराणसी:- कोरोना काल में शहरी क्षेत्र के बच्चों को ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाया जा रहा है मगर गांवों में ऐसे छात्रों की संख्या ज्यादा है जो ऑनलाइन माध्यमों से दूर हैं। ऐसे छात्रों के लिए मोहल्ला पाठशाला शुरू की जा रही है। इसमें ग्राम प्रधानों की भी मदद लेने के शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं ।


गांवों में मोहल्ला पाठशाला चलाने के लिए खुली जगहों की तलाश की जा रही है। गांव के पंचायत भवन, खेल का मैदान, सामुदायिक भवन जैसी जगहों को चिह्नित कर कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। खास कि खुली जगह होने से यहां संक्रमण का डर कम रहेगा और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन आसानी से कराया जा सकेगा। प्रधानाचार्यों को शिक्षकों और प्रेरणा साथियों की मदद से कक्षाओं का संचालन करने और शैक्षिक सामग्री का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही हर दिन शिक्षण कार्य के बाद स्कूल आकर अगले दिन की कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश हैं। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि स्कूलों के खुलने तक शिक्षण कार्य जारी रखे जाएंगे ताकि बच्चे पढ़ाई में
पिछड़ें नहीं। उन्होंने कहा कि हर ि में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं