Header Ads

यूपी बोर्ड मांग चुका है इंटर के छात्रों का ब्योरा

 यूपी बोर्ड मांग चुका है इंटर के छात्रों का ब्योरा

लखनऊ : यूपी बोर्ड ने इंटर के सभी संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की कक्षा 11वीं की छमाही व वार्षिक परीक्षा का पूर्णाक व प्राप्तांक और कृषि भाग एक के परीक्षार्थियों का कक्षा 11 की छमाही के अंक मांगे थे।


बोर्ड सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से 28 मई की शाम तक वेबसाइट पर अंक अपलोड करने का निर्देश दिया था, यह कार्य पूरा किया जा चुका है। संभव है कि सीबीएसई की तर्ज पर यूपी बोर्ड भी 12वीं की परीक्षा रद करके परीक्षार्थियों को प्रोन्नत कर दे। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा रद करने से पहले ही वित्तविहीन, राजकीय व अशासकीय कालेजों से 9वीं और हाईस्कूल में प्रीबोर्ड व छमाही का रिकार्ड मांगा था। बोर्ड सचिव की ओर से कक्षा 12 की प्रीबोर्ड परीक्षा का रिकार्ड मांगा गया। कक्षा 9वीं की अर्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा का रिकार्ड बोर्ड मुख्यालय नहीं भेजा जाता था। प्रीबोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षा से पहले स्कूल स्तर की परीक्षा फरवरी में कराई गई, लेकिन उसका रिकार्ड बोर्ड के पास नहीं था।

कोई टिप्पणी नहीं