Header Ads

बेसिक शिक्षा विभाग में अहम बदलाव :- अब शैक्षिक गुणवत्ता के साथ आपरेशन कायाकल्प पर जोर, प्रधानाध्यापकों के साथ हर महीने बैठक करेंगे खंड शिक्षा अधिकारी

 बेसिक शिक्षा विभाग में अहम बदलाव :- अब शैक्षिक गुणवत्ता के साथ आपरेशन कायाकल्प पर जोर, प्रधानाध्यापकों के साथ हर महीने बैठक करेंगे खंड शिक्षा अधिकारी

नए शैक्षिक सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक गुणवत्ता के साथ आपरेशन कायाकल्प और समावेशी शिक्षा पर जोर देने की कवायद शुरू कर दी है। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों के डाटा अपडेशन पर भी फोकस होगा। खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए हर महीने के चौथे शनिवार को ब्लाक के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर विभाग के कार्यक्रमों और गतिविधियों की मासिक समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा का आधार गतिविधियों से संबंधित पोर्टल के डैशबोर्ड पर उपलब्ध आंकड़े होंगे। बैठक में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की उपस्थिति भी अनिवार्य होगी।

बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि बच्चों के शैक्षिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षाओं में प्रेरणा तालिका को अपडेट किया जा रहा है कि नहीं। शैक्षिक गतिविधियों के संचालन मेें समृद्ध और आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं। ई-पाठशाला के जरिये बच्चों की पढ़ाई की प्रगति भी समीक्षा का विषय होगी। प्रधानाध्यापक और शिक्षक बच्चों के अभिभावकों से शैक्षिक सामग्री नियमित रूप से साझा कर रहे हैं या नहीं, इस पर भी चर्चा होगी। आपरेशन कायाकल्प के जरिए स्कूलों को सुविधाओं से लैस करने पर सरकार खास जोर दे रही है। हाल ही में चुने गए प्रधानों के साथ समन्वय करके आपरेशन कायाकल्प को आगे बढ़ाने की कोशिश होगी। शारदा अभियान के तहत स्कूली शिक्षा के दायरे से छूटे बच्चों की पहचान और नामांकन तथा समर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे की स्थिति की भी समीक्षा होगी। मानव संपदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका को अपडेट करने और शिक्षकों के अवकाश आवेदनों की आनलाइन स्वीकृति की भी समीक्षा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं