Header Ads

प्रवक्ता पद पर चयनित अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम से लगाई गुहार

 प्रवक्ता पद पर चयनित अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम से लगाई गुहार

लखनऊ: उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पदों पर चयनित शेष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग न कराए जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने मंगलवार को निदेशालय पर प्रदर्शन किया।


अभ्यर्थियों का कहना था कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 9 जून से 14 जून के बीच होनी थी। इस दौरान महाविद्यालयों के विकल्प चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई, मगर 17 जून को निदेशालय द्वारा जारी सूचना में हंिदूी, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी समेत सात विषयों का परिणाम रोक दिया। प्रकरण को लेकर अभ्यर्थी डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे। उनका कहना था प्रकरण को लेकर जब वे निदेशालय पहुंचे तो बताया गया कि इन विषय में जब निदेशालय से बात की गई तो वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। डिप्टी सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निदेशक उच्च शिक्षा को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं