Header Ads

प्राचार्य और प्रवक्ताओं की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू, तबादला कार्यक्रम जारी

 प्राचार्य और प्रवक्ताओं की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू, तबादला कार्यक्रम जारी

प्रयागराज : प्रदेश के राजकीय डिग्री कालेजों में कार्यरत प्राचार्य व प्रवक्ताओं को जल्द मनचाहे जिला व कालेजों में तैनाती मिल जाएगी। इसके मद्देनजर उच्च शिक्षा निदेशालय ने आनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डिग्री कालेजों के प्रवक्ताओं को स्थानांतरण से संबंधित पोर्टल को अपने प्राचार्य द्वारा उपलब्ध कराए गए पासवर्ड के माध्यम से एक्सेस करना होगा। आनलाइन प्रणाली के प्रथम भाग में उच्च शिक्षा निदेशालय समस्त डिग्री कालेजों का डाटा रिक्तियों की सूची साफ्टवेयर में फीड कराएगा। इसमें स्थानांतरण कराने के लिए प्राचार्य व प्रवक्ता संबंधित डाटा व मोबाइल नंबर स्वयं भरेंगे। निदेशालय छह जुलाई को स्थानांतरण का परिणाम जारी कर देगा।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने डिग्री कालेजों में खाली पदों से संबंधित डाटा एनआइसी की ओर से बनाए गए साफ्टवेयर में फीड कर दिया है। प्राचार्य व शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए समस्त ब्योरा वेबसाइट  http://hiedup.upsdc.gov.in/ पर अपलोड करना होगा। उच्च शिक्षा निदेशक डा.अमित भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को वेकेंसी ग्रीड व डाटा लाक करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्राचार्य व प्रवक्ता संबंधित जिला व कालेज के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं