Header Ads

एनजीओ से प्राइमरी में पढ़ाई के खिलाफ यूटा, कंवीजीनियस संस्था का जमकर विरोध

 एनजीओ से प्राइमरी में पढ़ाई के खिलाफ यूटा, कंवीजीनियस संस्था का जमकर विरोध



आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में कंवीजीनियस संस्था के व्हाट्सएप आधारित मूल्यांकन व उपचारात्मक अध्ययन मंच कार्यक्रम के खिलाफ शिक्षक संगठन आ गए हैं। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। यूटा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित के अनुसार कई चरणों में परीक्षा पास करके प्रशिक्षित होकर शिक्षक की नियुक्ति होती है। अनाधिकृत रूप से गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) द्वारा शिक्षण व्यवस्था का विरोध करते हैं। एनजीओ प्रशिक्षित नहीं होते हैं। जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने कहा कि एक ओर सरकार एक के बाद दूसरी परीक्षा पास करने पर शिक्षक बनाने के लिए योग्य मानती है। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग गैर सरकारी संगठनों से शिक्षण कार्य करवाने की तैयारी कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं