Header Ads

यूपी बोर्ड:- अब डीआइओएस भेजेंगे व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अंक

 यूपी बोर्ड:- अब डीआइओएस भेजेंगे व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अंक

प्रयागराज : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2021 के संस्थागत परीक्षार्थियों के अंक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं। अब जिला विद्यालय निरीक्षकों को व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अंक भेजने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि जो परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटर के लिए व्यक्तिगत रूप से पंजीकृत हुए हैं, उनके 9वीं व 11वीं के छमाही, वार्षिक व प्रीबोर्ड परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर चार जून तक अपलोड किए जाएं।


शासन के निर्देश पर बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजा है। इसमें परीक्षा वर्ष 2021 के लिए हाईस्कूल व इंटर में जिन अभ्यर्थियों ने व्यक्तिगत रूप से पंजीकरण कराया है, उनके विद्यालयों में कक्षा नौ व ग्यारह की कराई गई छमाही व वार्षिक परीक्षा तथा प्रीबोर्ड परीक्षा के विषयवार लिखित प्राप्तांक व पूर्णाक भेजने को कहा गया है। हर कालेज के प्रधानाचार्य इसे परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराएंगे। लिखा है कि यदि परीक्षार्थी उनके कालेज के नहीं है तो भी प्रधानाचार्य हरसंभव प्रयास करके उनके पूर्व के विद्यालयों से अंक मंगाकर अपलोड करा दें।

कोई टिप्पणी नहीं