Header Ads

बेसिक शिक्षा में एनजीओ का प्रवेश रोकने पर मंथन

 बेसिक शिक्षा में एनजीओ का प्रवेश रोकने पर मंथन

बेसिक शिक्षा में एनजीओ के प्रवेश को रोकने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने 20 से 22 जून तक ऑनलाइन बैठक कर मंथन किया। जिलाध्यक्ष कामतानाथ ने कहा कि एनजीओ के प्रवेश का महासंघ सहित लगभग सभी संगठनों ने


विरोध किया तो विभागीय मंत्री व अधिकारियों ने कोरोना काल में शिक्षा से वंचित इन बच्चों को शिक्षण के लिए विकल्प सुझाने के लिए कहा। उसी क्रम में महासंघ ने प्रत्येक जनपद के दो-दो नवाचारी शिक्षकों व राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठकें आयोजित कर शिक्षा से वंचित 83 प्रतिशत सुविधाविहीन छात्रों को शिक्षण गतिविधियों में शामिल करने के लिए ऑनलाइन शिक्षण से इतर अन्य प्रभावी शिक्षण गतिविधियों एवं तकनीकों पर विचार विमर्श के लिए बैठकें की। जो सुझाव प्राप्त हुए है उसे सूचीबद्ध कर शासन को भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं