Header Ads

जल्द शुरू की जाए बेसिक के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया

 जल्द शुरू की जाए बेसिक के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया

बहराइच। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रभारी बीएसए को पत्र सौंपकर परिषद विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया का आदेश जारी करने की मांग की गई है।


जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षकों की पदोन्नति 2013 के बाद से नहीं हुई है। 1998 तक नियुक्त व पदोन्नति प्राप्त प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व जूनियर के सहायक अध्यापक की जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर भी पदोन्नति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में प्रधानाध्यापक के हजारों पद रिक्त हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द ही पदोन्नति प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संगठन के प्रयास से चार माह पहले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए बीएसए कार्यालय से पत्र जारी कर वरिष्ठता सूची खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई थी, लेकिन अभी तक किसी भी ब्लॉक से वरिष्ठता सूची नहीं भेजी गई है। जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार) प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के 790 व जूनियर में सहायक अध्यापक के 680 पद पद रिक्त हैं। इसके साथ ही जूनियर विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के लगभग 500 पद रिक्त हैं। इसके चलते परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई में दिक्कतें आ रही हैं। संगठन की ओर से जल्द ही पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है। इस मौके पर सुनील कुमार मिश्र व अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं