Header Ads

यूपी बोर्ड : अंक निर्धारण के लिए विद्यार्थियों व अभिभावक से भी 7 जून तक मांगे सुझाव

 यूपी बोर्ड : अंक निर्धारण के लिए विद्यार्थियों व अभिभावक से भी 7 जून तक मांगे सुझाव

लखनऊ। यूपी बोर्ड में निरस्त हुई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अंक निर्धारण के लिए छात्रों और अभिभावकों से भी 7 जून तक ई-मेल

upboardexamination2021@gmail.com पर सुझाव मांगे गए हैं। इतना ही नहीं 7 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के शिक्षाधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी। शिक्षा निदेशालय, कैंप कार्यालय में शनिवार को एसीएस, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। तय हुआ कि 7 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजकीय विद्यालयों, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों और सेल्फ फाइनेंस विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और अभिभावक संघों के प्रतिनिधियों के भी सुझाव लिए जाएंगे। बैठक में सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं